Sunday, 18 April 2021

हिंदू धर्म-अध्यात्म की खोज में स्विट्जरलैंड से भारत पैदल: 18 देश, 6000 km… नंगे पाँव, जहाँ थके वहीं सोए

 18 April, 2021

Wednesday, 10 March 2021

श्रीलंका के बाद BJP पहुँची इंग्लैंड! महारानी एलिजाबेथ की बहू बनीं पहली भगवा कार्यकर्ता

 

Wednesday, 7 March 2018

पत्रकार ने पूछा, दीपोत्सव अयोध्या में मनाया, होली मथुरा में, ईद कहां मनाएंगे ? पढें योगी आदित्‍यनाथजी का सुंदर जवाब


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हिन्दू होने पर गर्व की अनुभूति होना कोई बुरी बात नहीं है । उन्‍होंने कहा कि, हमें हिन्दू होने पर गर्व है, परंतु हम वैसे हिन्दू नहीं हैं जो घर में जनेऊ धारण करें और बाहर निकलकर टोपी पहन लें । ऐसा वो लोग करते हैं, जिनके मन में पाप होता है । मैंने तब भी कहा था और आज भी गर्व के साथ कहता हूं कि, मैं हिन्दू हूं । मैं ईद नहीं मनाता । परंतु, यदि कोई अपना त्योहार मनाएगा तो सरकार उसमें सहयोग करेगी और साथ ही सुरक्षा भी देगी ।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, भाजपा जो अंदर है, वहीं बाहर है और वह ‘पाखंड’ नहीं कर सकती । विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के जवाब में उन्होने कहा, ‘मुझसे एक पत्रकार ने पूछा था कि, आपने दीपोत्सव अयोध्या में मनाया, होली मथुरा में मनायी . . . ईद कहां मनाएंगे ? मैंने कहा कि, मैं ईद नहीं मना पाऊंगा । मैं अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुरूप ईद नहीं मनाता । परंतु शांतिपूर्वक कोई ईद मनाएगा तो सरकार सहयोग करेगी और सुरक्षा देगी ।’’ उन्होंने सपा-बसपा सहित विपक्षी दलों पर आक्रामक तेवर अपनाते हुए कहा, ‘अवसरवादी बनकर घर में बैठकर जनेऊ धारण करेंगे और बाहर जाएंगे तो टोपी पहन लेंगे । ये कौन सा पाखंड है ? योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘हिन्दू होने पर गर्व की अनुभूति होना कोई बुरी बात नहीं है । हमें भारत की परंपरा और विरासत पर गौरव की अनुभूति है । तीर्थाटन के साथ-साथ पर्यटन को बढावा देने के लिए भी हमने इसका उपयोग किया है ।’’
उन्होंने कहा,‘‘हमारे पास धार्मिक पर्यटन की प्रचुर संभावनाएं हैं । काशी हमारे पास है । अयोध्या पर कौन गौरव की अनुभूति नहीं कर सकता ? सपा-बसपा की सरकारें अयोध्या को बिजली नहीं देते थे । काशी में काम नहीं करने देते थे । मथुरा में विकास योजनाओं को अवरूद्ध कर दिया था । अयोध्या में रामलला की परंपरा, चित्रकूट में कीर्तन की परंपरा बंद करा दी थी ।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, देश में तीर्थाटन एवं पर्यटन की ढेरों संभावनाएं उत्तर प्रदेश में हैं । पर्यटन और तीर्थाटन की जितनी संभावना उत्तर प्रदेश में है, इसमें दस गुना वृद्धि की जा सकती है । ‘इको टूरिज्म, हैरिटेज टूरिज्म’ में भी उत्तर प्रदेश समृद्ध है । उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने राज्य की संस्थाओं को, चाहे परपंरागत उत्पाद हों, हस्तशिल्प हो या पर्यटन की संभावना हो, उनकी भ्रूणहत्या करने का प्रयास किया है । उत्तर प्रदेश को बदनाम किया है परंतु पिछले ११ महीने में अवधारणा बदली है ।
योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, ‘‘तिरंगे की आन बान शान के लिए देश का नागरिक अपने आपको समर्पित करता है परंतु कासगंज में जो हुआ, एक निर्दोष चंदन गुप्ता की निर्मम हत्या हुई इसलिए सरकार ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटेगी । किसी ऐसे शख्स को बख्शेंगे नहीं, जो तिरंगा यात्रा पर जबरन रोक लगाने का काम करेगा ।
स्त्रोत : NDTV इंडिया

Monday, 5 March 2018

कनाडाई पीएम ने ट्वीट के जरिए दी होली की शुभकामनाएं

भारत व कनाडा के बीच बढती खटास को कनाडाई प्रधानमंत्री ने दूर करने पहल की है ! सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की भारतीय यात्रा पर काफी बहस हुई थी । उसी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कनाडाई प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के संबंधों को एक बार फिर मजबूती देते हुए होली की शुभकामना दी है । प्रधानमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से अपना शुभ संदेश शेयर किया है ।
बता दें कि, जस्टिन ट्रुडो १७ फरवरी को भारत दौरे पर आए थे । ट्रूडो की यह यात्रा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई क्योंकि वो अपने परिवार के साथ भारत की यात्रा पर थे और उनके स्वागत को लेकर कनाडाई मीडिया ने जमकर आलोचना की । जस्टिन ट्रूडो ने अपनी यात्रा के दौरान खालिस्तानी नेता जसपाल अटवाल से मुलाकात की ।
दरअसल, ट्रूडो अपनी भारत यात्रा के दौरान मुंबई में खालिस्तानी नेता जसपाल अटवाल से मुलाकात कर भारतीय मीडिया के निशाने पर आ गए थे । वहीं कनाडाई प्रधानमंत्री ने भारत से रिश्ते सुधारने के लिए एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए पहल की है । उन्होंने ट्वीट कर कनाडा में रह रहे भारतीयों को होली की शुभकामनाएं दी हैं । उल्लेखनीय है कि ट्रूडो ने इससे पहले दीवाली पर भी ट्वीट के जरिए भारतीयों को दीवाली की शुभकामनाएं दी थीं ।
स्त्रोत : पंजाब केसरी

एकलौता देश जिसने होली पर जारी किया अपना डाक टिकट, दिख रहे है राधा-श्रीकृष्ण

एकलौता देश जिसने होली पर जारी किया अपना डाक टिकट, दिख रहे है राधा-श्रीकृष्ण !

एकलौता देश जिसने होली पर जारी किया अपना डाक टिकट, दिख रहे है राधा-श्रीकृष्ण !




देश भर में होली का त्यौहार मनाया गया । इस त्यौहार पर भारतीय डाक विभाग ने आजादी से आज तक कोई डाक टिकट जारी नहीं किया है।  किंतु दक्षिण अमेरिका का गुयाना ही दुनिया का एकलौता ऐसा देश है, जिसने होली पर डाक टिकट जारी किया है।
गुयाना की सरकार ने २६ फरवरी १९६९ को चार डाक टिकटों का खूबसूरत सेट जारी किया था। इन टिकटों में राधा-कृष्ण को हाेली खेलते हुए दिखाया गया है। ये डाक टिकट उदयपुर के मेवाड फिलैटली सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष विनय भाणावत ने संजो रखे हैं।
भाणावत कहते हैं कि ये अफसोस की बात है कि जो त्योहार हमारे देश में इतना अहम है, उस पर भारतीय डाक विभाग ने अभी तक डाक टिकट जारी नहीं किए हैं। देश में दीपावली पर डाक टिकट जारी करने के लिए भी १० साल तक मांग चलती रही। इसके बाद ७ अक्टूबर २००८ को पहली बार दीपावली पर तीन डाक टिकट जारी किए गए थे। इसके बाद ५ नवंबर २०१२ को और फिर बीते साल दो-दो डाक टिकट जारी किए गए। गुयाना ने १९७६ में ही दीपावली पर ४ डाक टिकट जारी कर दिए थे।
स्त्रोत : भास्कर

कनाडाई पीएम ने ट्वीट के जरिए दी होली की शुभकामनाएं


कनाडाई पीएम ने ट्वीट के जरिए दी होली की शुभकामनाएं


भारत व कनाडा के बीच बढती खटास को कनाडाई प्रधानमंत्री ने दूर करने पहल की है ! सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की भारतीय यात्रा पर काफी बहस हुई थी । उसी सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए कनाडाई प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के संबंधों को एक बार फिर मजबूती देते हुए होली की शुभकामना दी है । प्रधानमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से अपना शुभ संदेश शेयर किया है ।
बता दें कि, जस्टिन ट्रुडो १७ फरवरी को भारत दौरे पर आए थे । ट्रूडो की यह यात्रा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई क्योंकि वो अपने परिवार के साथ भारत की यात्रा पर थे और उनके स्वागत को लेकर कनाडाई मीडिया ने जमकर आलोचना की । जस्टिन ट्रूडो ने अपनी यात्रा के दौरान खालिस्तानी नेता जसपाल अटवाल से मुलाकात की ।
दरअसल, ट्रूडो अपनी भारत यात्रा के दौरान मुंबई में खालिस्तानी नेता जसपाल अटवाल से मुलाकात कर भारतीय मीडिया के निशाने पर आ गए थे । वहीं कनाडाई प्रधानमंत्री ने भारत से रिश्ते सुधारने के लिए एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए पहल की है । उन्होंने ट्वीट कर कनाडा में रह रहे भारतीयों को होली की शुभकामनाएं दी हैं । उल्लेखनीय है कि ट्रूडो ने इससे पहले दीवाली पर भी ट्वीट के जरिए भारतीयों को दीवाली की शुभकामनाएं दी थीं ।
स्त्रोत : पंजाब केसरी

WEDNESDAY, 27 SEPTEMBER 2017


हिन्दुओं ने किए विरोध की सफलता : GearBunch.com ने ‘ॐ‘ छपे हुए जूते वेबसाइट से हटाए !

अमेरिका : कपडे एवं जूतों की बिक्री करनेवाले यहां के Gear Bunch नामक आस्थापन ने अपने वेबसार्इटपर बिक्री हेतु हिन्दुआेंके पवित्र चिन्ह ‘ॐ’ छपे हुए जूते रखे हुए थे । हिन्दू जनजागृति समिति को यह बात ध्यान में आनेपर समिती ने धर्मप्रेमी हिन्दुआें को इसका वैधानिक मार्ग से विरोध करने का आवाहन किया था। इसके बाद कर्इ हिन्दुआें ने र्इमेल तथा ट्वीटर के माध्यम से ‘ॐ’ छपे हुए जूते निकालने की मांग की तथा विरोध भी किया। जिसका परिणाम Gear Bunch ने यह जूते अपने वेबसाइट से हटाकर हिन्दुओं से क्षमा मांगी है ।